कोण्डागांव
खाताधारकों की भीड़ नियंत्रित करने लैम्प्स दिवस भुगतान शुरू
26-May-2021 8:47 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 26 मई। जनपद कोण्डागांव क्षेत्र अंतर्गत अधिकांश किसान जिला सहकारी बैंक के खाताधारक हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों के खाते में राजीव गांधी न्याय योजना के तहत पहली किस्त जारी कर दिया है, जिसके चलते बैंकों में किसानों की भीड़ लगने लगी है। इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोण्डागांव के जिला सहकारी बैंक में किसान लैंप्स दिवस अनुसार भुगतान सिस्टम शुरू किया गया है। इस बारे में बैंक मैनेजर ललिता मरकाम ने बताया, सोमवार को कोण्डागांव, मंगलवार को दहीकोंगा, बुधवार को बड़ेकनेरा व मर्दापाल, गुरुवार को किबई बालेगा व मुनगापदर और शुक्रवार को मूलमुला अंतर्गत आने वाले खाताधारक किसानों का भुगतान किया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे