कोण्डागांव

बाइक चोरी करने वाला पकड़ाया
22-May-2021 9:12 PM
 बाइक चोरी करने वाला पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 22 मई। मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आज उसको न्यायालय के समक्ष पेश कर रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार थाना फ रसगांव क्षेत्र के प्रार्थी पुनीत राम नाईक (32) निवासी पतोड़ा व प्रार्थी मनोहर मरकाम (43) निवासी झाटीबन आलोर थाना फरसगांव ने अपनी-अपनी मोटर सायकल  के चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। इसी प्रकार थाना कोण्डागांव के ग्राम मसोरा निवासी राम प्रसाद मरकाम (35) ने अपनी मोटर सायकल की चोरी होने कि रिपोर्ट थाना कोण्डागांव में दर्ज कराया था।

   थाना बोरई जिला धमतरी के रेडियो मैसेज से ज्ञात हुआ कि आरोपी बीरसिंह पटेल (33) निवासी अड़ेगा ठाकुरपारा थाना केशकाल जिला कोण्डागांव की निशानदेही पर विभिन्न जगहों से चोरी हुए 15 मोटर सायकल को अलग-अलग स्थान से बरामद किया गया है तथा आरोपी को जेल भेजा गया है। उपरोक्त मोटर सायकल की शिनाख्ती हेतु थाना कोण्डागंाव व थाना फरसगांव से संयुक्त टीम रवाना किया गया था। थाना बोरई में बरामद किये गये मोटर सायकल में मिलान करने पर थाना कोण्डागांव व थाना फरसगांव क्षेत्र से चोरी किये गये उपरोक्त मोटर सायकल का मिलान हुआ। आरोपी के औपचारिक गिरफ्तारी हेतु जेएमएफसी न्यायालय नगरी जाकर पता करने पर उसे जमानत पर होना बताया गया।

 आरोपी की गिरफ्तारी हेतु उसके गांव जाकर पता किया गया, जो वह घर पर नहीं मिला। संभवत: आरोपी का अन्य अपराध में संलिप्तता होने के कारण गिरफ्तारी के डर से वह लुक छिप रहा था। दरम्यानी रात मुखबीर से सूचना मिला, कि आरोपी बीरसिंह पटेल अपने घर आया हुआ हैं। थाना कोण्डागांव एवं थाना फरसगंाव से संयुक्त टीम तैयार कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु भेजा गया था, जो आरोपी बीरसिंह पटेल अड़ेगा कोण्डागांव को उसके घर से हिरासत में लेकर थाना लाया गया। उसको गिरफ्तार कर 22 मई को कोण्डागांव न्यायालय में पेश किया गया है।


अन्य पोस्ट