कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 21 मई। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर विधायक मोहन मरकाम द्वारा जिले के गम्भीर रोगियों के उपचार के लिए जिला अस्पताल कोण्डागांव में लगाई गयी अत्याधुनिक मशीनों का शुभारम्भ किया। इसमें डीएमएफ मद से 15 लाख की लागत की डॉयलिसिस यूनिट, 63 लाख का लेप्रोस्कोपिक यूनिट, 45 लाख का नेत्र ऑपरेशन उपकरण, 50 लाख का हड्डियों की ऑपरेशन उपकरण व 5 लाख की ईएनटी उपकरण लगाये गये हैं। विधायक द्वारा विधायक निधि से 30 लाख की लागत से 2 आईसीयू वेंटिलेटर मशीन तथा 20 लाख के 10 नग आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर प्रदान किये गये हंै।
ज्ञात हो कि पहले गम्भीर रोगों से पीडि़त मरीजों के उपचार हेतु बड़े शहरों को जाना पड़ता था, जिससे गरीब तबका धन के अभाव से इलाज कराने से वंचित रह जाता था। ऐसे में जिले में लम्बे समय से गम्भीर रोगियों के जिले में ही सुविधाओं की मांग की जाती रही थी। जिसके तहत् 21 मई को विधायक द्वारा इन अत्याधुनिक मशीनों को जिले के नागरिकों को समर्पित करते हुए कहा कि इन अत्याधुनिक मशीनों के लग जाने से कोण्डागांव के आम नागरिकों इलाज के लिए बड़े शहरों का मोहताज नहीं रहना होगा। इलाज की न्यूनतम दरों पर उन्हें जिले में ही बड़े निजी अस्पतालों के समान उपचार प्राप्त हो सकेगा। डायलिसिस मशीन के लगने से किडनी रोगों से पीडि़त मरीजों को बार-बार रायपुर जाकर डायलिसिस कराने के आर्थिक बोझ से राहत मिलेगी, साथ ही उन्होंने बताया, कि उपकरणों के साथ ही उपकरणों को चलाने के लिए ऑपरेटर व चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण हो गई है।
डायलिसिस यूनिट के लग जाने से अब गुर्दे से जुड़े रोगों, लंबे समय से मधुमेह के रोगी, उच्च रक्तचाप जैसे रोगों से पीडि़त मरीजों को बार-बार डायलसिस के लिए जगदलपुर अथवा रायपुर के निजी अस्पतालों के चक्कर लगाने से निजात मिलेगी। जिले में ही किडनी संबंधित रोगों का इलाज न्यूनतम दर पर संभव हो सकेगा।
लेप्रोस्कोपिक यूनिट के द्वारा अब जिले में गम्भीर दुर्घटनाओं, स्टोन, युट्रस आदि की बीमारियों में की जाने वाली खुले पेट की सर्जरी व बड़े चीरे की जगह आसान व छोटे ऑपरेशन से इलाज संभव हो सकेगा साथ ही इलाज के बाद लम्बे समय तक अस्पताल में रहने व घावों के भरने में लगने वाले समय से मुक्ति मिलेगी। लेप्रोस्कोपिक सर्जरी होने से संक्रमण का खतरा भी खुला सर्जरी की तुलना में कम होता है। हार्मोन एनालाइजर मेग्लूमी सिस्टम से थाइराइड और महिलाओं से संबंधित रोगों की जांचें हो सकेंगी। इसके अतिरिक्त आंख-कान-दांत के ऑपरेशन के लिए अत्याधुनिक मशीनें लग जाने से जटिल ऑपरेशन भी जिला अस्पताल में संभव हो सकेंगे।
विधायक द्वारा कोविड 19 की द्वितीय लहर में जिले को महामारी से बचाने के लिए विधायक मद से 30 लाख के दो आईसीयू वेन्टीलेटर मशीन व 20 लाख के 10 नग आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर उपलब्ध करायें हैं। इससे जिले के गम्भीर कोरोना संक्रमित मरीजों का जिले में ही बेहतर उपचार संभव हो सकेगा।
इस अवसर पर कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, जिला पंचायत अध्यक्ष देवचन्द मातलाम, जिला पंचायत सीईओ डीएन कश्यप, पार्षद मनीष श्रीवास्तव, तरूण गोलछा, सीएमएचओ टीआर कुंवर, डीपीएम सोनल ध्रुव, सिविल सर्जन संजय बसाख सहित अन्य जनप्रतिनिधि व चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।