कोण्डागांव
जिले को मिले 125 ऑक्सीजन सिलेंडर
10-May-2021 11:44 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 9 मई। कोविड-19 महामारी के बीच ऑक्सीजन सिलेंडर की अत्यंत आवश्यकता पड़ रही है। इस आवश्यकता की पूर्ति के लिए लगातार ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग भी की जा रही है। इस मांग के अनुरूप 8 मई को कोण्डागांव के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय में नए सिलेंडर पहुंचा। इस बारे में मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ टीआर कुंवर ने बताया, राज्य से 125 नए ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचे हैं, जिन्हें तत्काल रिफिंग के लिए जगदलपुर के ऑक्सीजन प्लांट भेजा जा रहा है, ताकि कोविड-19 मरीजों जिनकों ऑक्सीजन की जरूरत है, उनको इसका लाभ मिल सके।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे