कोण्डागांव

वैक्सीनेशन के लिए ग्रामीणों को किया जा रहा प्रेरित
08-May-2021 9:10 PM
वैक्सीनेशन के लिए ग्रामीणों को किया  जा रहा प्रेरित

कोण्डागांव, 8 मई। जिले में कोरोना से अधिक अफवाहों का माहौल तेज है, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग के समक्ष ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सीनेशन को लेकर परेशानी आ रही है।

 ग्रामीण अपने घरों से वैक्सीनेशन के लिए निकल भी नहीं रहे हैं। इस बारे में कोण्डागांव के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. टीआर कुंवर ने बताया कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीणों को समझाइश दी जा रही है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि वैक्सीन लगाने से कुछ लोगों को बुखार आ सकता है, लेकिन इस सामान्य बुखार से डरने की आवश्यकता नहीं है. वैक्सीनेशन के बाद यदि कोरोना हो भी जाएं, तो इसका सामान्य तौर से इसका उपचार करवा सकते हैं बिना वैक्सीनेशन के कोरोना प्राणघातक साबित हो रहा है।


अन्य पोस्ट