कोण्डागांव

नेताम अस्पताल से मांगा गया स्पष्टीकरण
07-May-2021 8:41 PM
 नेताम अस्पताल से मांगा गया स्पष्टीकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 7 मई। जिला स्वास्थ्य व परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. अमृत लाल रोहलेडऱ व नोडल अधिकारी नर्सिंग होम एक्ट डॉ. सूरज सिंह राठौर द्वारा नेताम हॉस्पिटल कोण्डागांव का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि नेताम हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित महिला को भर्ती कर इलाज व प्रसव कराया गया। जिसके बाद टीम के द्वारा नेताम हॉस्पिटल के प्रसव कक्ष को सीलबंद कर दिया गया। उक्त अस्पताल कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु मान्यता प्राप्त नहीं है। फिर भी उनके द्वारा इस प्रकार का कृत्य किया गया। अस्पताल द्वारा कोरोना गाईडलाईनों का भी पालन नहीं किया गया। जिसके कारण अन्य सामान्य मरीज व अस्पताल स्टॉफ में भी कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना है। जिस पर मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव टीआर कुँवर द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए नेताम हॉस्पिटल कोण्डागांव को नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर जवाब मांगा गया है।


अन्य पोस्ट