कोण्डागांव

सेवानिवृत्त हुए प्रधान आरक्षक को दी विदाई
02-May-2021 10:51 PM
सेवानिवृत्त हुए प्रधान आरक्षक  को दी विदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 2 मई।
पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव सिद्धार्थ तिवारी द्वारा 30 अप्रैल को सेवा निवृत्त हुए प्रधान आरक्षक सुकल सिंह गावड़े को शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंटकर उन्हें भावभीनी विदाई दी। 

सुकल सिंह गावड़े 1983 को आरक्षक (जीडी) के पद में भर्ती होकर जिला बस्तर व कोण्डागांव के विभिन्न थानों में पदस्थ होकर पूरी ईमानदारी व लगन से कार्यरत रहते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। तथा सुकल सिंह गावड़े के सेवा अवधि व उनके द्वारा किये गये कार्यो की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य व स्वस्थ जीवन की कामना की गई।

विदाई समारोह के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंन्त कुमार साहू, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अंजली गुप्ता, निरीक्षक प्रकाश मिंज, निरीक्षक डी पी नाग तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोण्डागांव में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट