कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
विश्रामपुरी (जिला कोंडागांव) 25 अप्रैल। बड़े राजपुर तहसील अंतर्गत ग्राम मारंगपुरी में कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां जांच में अब तक 22 लोगों को संक्रमित पाया गया है। जिनका घरों पर ही इलाज चल रहा है। इस बीच संक्रमितों के संपर्क में आए हुए लोगों की भी जांच किया जा रही है। संक्रमित मोहल्ले को 21 अप्रैल को कंटेनमेन्ट जोन घोषित किया गया है।
मारंगपुरी लगभग दो हजार की जनसंख्या वाला एक छोटा सा गांव है जो अब कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है। यहां एक स्थानीय ड्राइवर जो कि धमतरी जाकर आया तत्पश्चात उसे बुखार की शिकायत हुई उसने गांव के ही एक डॉक्टरी का काम करने वाले व्यक्ति से बुखार का इंजेक्शन लगा दिया। डॉक्टरी का काम करने वाला वह व्यक्ति भी बिना जांच पड़ताल के बिना कुछ सोचे समझे कोरोना के इस माहौल में इंजेक्शन लगा दिया तथा खुद को संक्रमित कर लिया। तथाकथित चिकित्सक ने इतना ही नहीं बल्कि हरिद्वार से आए गंगाजल को लेकर अन्य परिचितों के घरों में हवन भी कराया जिसके चलते अब यह संक्रमण कई लोगों को फैल चुका है।
विश्रामपुरी प्रशासन के द्वारा तत्परता बरती गई तथा संक्रमितों के मोहल्ले को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया साथ ही संपर्क में आए हुए लोगों की लगातार कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। अभी तक 22 लोग यहां कोविड 19 पॉजीटिव पाए गए हैं। गांव में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव होने से अन्य ग्रामीणों में खौफ का माहौल दिख रहा है।
गांव में हो रही हंै शादियां
ग्राम मारंगपुरी में एक तरफ जहां खौफ का माहौल दिख रहा है, 22 लोग गांव में पॉजिटिव पाए गए हैं बावजूद इसके उसी गांव के दूसरे मोहल्ले में शादियां हो रही हैंं। जहां रविवार को ही बड़े राजपुर ब्लॉक के ही ग्राम सलना में बरात प्रस्थान हुई है। वहां से बाराती रात को लौटेंगे तथा यहां दूसरे दिन टिकावन का कार्यक्रम भी संपन्न होगा। एक अन्य शादी का कार्यक्रम कल सोमवार से शुरू होना है। कितनी संख्या में लोग मौजूद होंगे यह कोई नहीं बता पा रहा है।
गांव में किसी व्यक्ति के घर में शादी होने पर वहां ग्रामीण शामिल होने मजबूर होते हैं जिससे कि आपस में मनमुटाव न हो। अक्सर गांव के शादी में देखा जा रहा है जहां 20 लोगों की उपस्थिति की अनुमति होती है वहां 20-20 करके कई बार आना जाना लगा रहता है। इस तरह 20 की जगह में 100 से अधिक लोग शादी में उपस्थिति दर्ज करते हैं तथा प्रशासन को चकमा देने का काम करते हैं।
गांव की सरपंच केशनबाई ने इस पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीणों को समझाना उनके बस में नहीं है। गांव में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढऩे से वे चिंतित हैं किंतु शादियों पर रोक लगाने से गांव वाले मानते नहीं हैं।
इस संबंध में बड़े राजपुर के तहसीलदार आशुतोष शर्मा ने बताया कि गांव में अब तक 220 लोगों का टेस्टिंग किया जा चुका है जिसमें 22 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। अभी लगातार निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि शादी में नियमों का उल्लंघन होने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। कोरगांव में शादी में नियम तोडऩे पर कल ही एक हजार रुपये जुर्माना ठोंका गया है।