कोण्डागांव

अफसरों को वीसी से प्रशिक्षण
25-Apr-2021 8:40 PM
अफसरों को वीसी से प्रशिक्षण

कोण्डागांव 25 अप्रैल। कोरोना से बचाने के लिए सभी गांवों में कोरोना किट वितरण की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। इसके लिए कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा स्वास्थ्य विभाग को निर्देश जारी कर किट निर्माण के निर्देश दिए गए। इसके लिए जिले के शिक्षा विभाग के कर्मिंयों को इस कार्य में प्रयुक्त कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस कार्य के लिए उप संचालक पंचायत बीआर मोरे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया।

इसके तहत 23 अप्रैल को जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा विभाग के खण्डस्त्रोत समन्वयकों, खण्ड शिक्षा अधिकारियों व संकुल समन्वयकों को कोरोना की दवाइयों को किट बनाने का प्रशिक्षण सीएचएमओ टीआर कुँवर, डीपीएम सोनल ध्रुव व डॉ. राठौर द्वारा दिया गया। इसके अतिरिक्त उन्हें कोरोना सावधानियों के बारे में भी सूचित किया गया। इस किट को कोरोना संक्रमित मरीजों को नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा। इन अधिकारियों द्वारा प्रत्येक ग्राम में प्रभारी शिक्षक नियुक्त कर उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस प्रकार के 25 किट सभी ग्राम पंचायतों में रखवाए जाएंगे। इस किट में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन, आइवरबैक्टिन, विटामिन सी, जिंक सल्फेट, विटामिन बी कॉम्पलेक्स जैसी दवाइयों को शामिल किया गया। इनके साथ दवाइयों को लेने के निर्देश भी किट के साथ दिए जाएंगे।


अन्य पोस्ट