कोण्डागांव

भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने घरों से दिया धरना
25-Apr-2021 8:33 PM
 भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने घरों से दिया धरना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 25 अप्रैल। भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर में 24 अप्रैल को कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में पूर्ण रूप से विफ ल हो चुकी प्रदेश सरकार के खिलाफ  धरना-प्रदर्शन किया। इसी क्रम में कोण्डागांव जिले के सभी दस मंडलों के पदाधिकारियों से लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं ने अपने अपने निवास के समक्ष कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए निश्चित दूरी बनाकर और मास्क लगाकर धरना दिया।

इस दौरान वर्चुअल माध्यम से आपस में जुड़े कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने कहा कि कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में प्रारंभ से ही लापरवाह छत्तीसगढ़ सरकार अब भी व्यवस्था सुधारने, स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने, बिस्तर, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर उपलब्ध करवाने व जीवन रक्षक दवा उपलब्ध करवाने व संक्रमण की दर को कम करने कोई ठोस कदम उठाती नहीं दिख रही है। इसलिए इस सरकार को जगाने भाजपा का एक एक कार्यकर्ता अपने-अपने निवास के बाहर असंवेदनशील और कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में लापरवाह व विफल प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहा है। 

जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा ने कहा कि सेवा ही संगठन है भारतीय जनता पार्टी का मूलमंत्र है। भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता इस विभीषिका की घड़ी मे अपनी सामथ्र्य के अनुसार सेवा कर रहा है तथा निरंतर सक्रिय है ।

प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज जैन, नपाध्यक्ष हेमकुवर पटेल, उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी, गोपाल दीक्षित व कार्यकर्ताओं ने भी अपने निवास के सामने धरना देकर प्रदेश सरकार को घेरते हुए प्रदेश के मुखिया को कत्र्तव्य और राजधर्म का पालन करने की नसीहत दी। शहर मंडल अध्यक्ष जैनेंद्र सिंह ठाकुर ने सफल धरना प्रदर्शन उपरांत आभार प्रकट किया।


अन्य पोस्ट