कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 24 अप्रैल। कोण्डागांव जिले में संक्रमण के बढ़ते मामलों के साथ कंटेनमेंट जोन बनाकर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके तहत जिले में दो प्रकार की कंटेनमेंट जोन बनाये जा रहे हैं। जिसमें 5 से अधिक व्यक्ति एक साथ संक्रमित पाए जाने पर कंटेनमेंट जोन व व्यक्तिगत रूप में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाये जा रहे हैं। जिले में अब तक 23 कंटेनमेंट जोन और 27 माइक्रो कंटेंमेंट जोन बनाये गए हैं।
टीकाकरण केंद्रों तक लोगों को लाने सभी कर्मचारी करेंगे सहयोग
टीकाकरण अभियान के अंतर्गत लोगों को जागरुक कर टीकाकरण शिविरों तक लाने के लिए कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के निर्देश पर ग्राम के सभी स्कूलों के शिक्षक, पटवारी, आरएईओ, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं, सचिव व अन्य सभी ग्राम स्तर के अधिकारियों को सुबह जिस ग्राम में टीकाकरण किया जाना है, वहां पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। जहां से सभी की उपस्थिति की जानकारी व फोटो व्हाट्सएप्प पर शेयर की जाएगी। ये सभी अधिकारी विभिन्न पालियों में मिल कर लोगों को टीकाकरण केंद्रों तक लाने का कार्य करेंगे।