कोण्डागांव

कलेक्टर ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण
24-Apr-2021 9:37 PM
   कलेक्टर ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 24 अप्रैल।  कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने विश्रामपुरी व केशकाल का शनिवार को दौरा किया। इस दौरान उन्होंने केशकाल में नवनिर्मित 100 बिस्तरों के कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया, जहां पर 30 बिस्तरों में ऑक्सीजन की सुविधा प्रदान की गयी। इस सेंटर में 25 अप्रैल से मरीजों को भर्ती करने की प्रक्रिया चालू कर दी जाएगी यहां सारी व्यवस्थाएं 24 अप्रैल को ही पूरी कर दी गयी।

इसके बाद उन्होंने केशकाल बसस्टैंड पर बनाये गए कोविड टेस्टिंग सेंटर पर पहुंच वाहनों की जांच व्यवस्था को देखा। डॉक्टरों से बात भी की, जिसमें उन्होंने बताया कि यहां सभी यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है व आने वाले सभी वाहनों की जांच उपरांत ही उन्हें गुजरने दिया जा रहा है। जिसके उपरांत कलेक्टर द्वारा विश्रामपुरी विकासखंड में टीकाकरण अभियान अंतर्गत टीकाकरण केंद्रों में जा कर टीकाकरण प्रक्रिया को देखा गया।

इस दौरान वे मुंगबाड़ी टीकाकरण केंद्र में पहुंचे जहां पर नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त विकास खंड शिक्षा अधिकारी चेतन मण्डावी के अनुपस्थित पाए जाने पर उन्होंने इस संबंध में जानकारी ली। जिसमें टीकाकरण केंद्र के कर्मचारियों द्वारा नोडल अधिकारी के उपस्थित होने के आधे घंटे पश्चात अन्यत्र कहीं जाने की जानकारी दी गई। जिस पर कलेक्टर ने इसे कार्य के प्रति गंभीर लापरवाही व उदासीनता मानते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी चेतन के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कारण बताओ नोटिस पर तीन दिवसों के भीतर सन्तुष्टिकर जवाब ना प्राप्त होने पर इनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

आज से विश्रामपुरी व केशकाल के सेंटर होंगे चालू

इसके पश्चात कलेक्टर विश्रामपुरी स्थित 50 बिस्तरों के कोविड केयर सेंटर पहुंचे। जहां कलेक्टर ने मरीजों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां पर 10 बिस्तरों में ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई। यह दोनों केशकाल व विश्रामपुरी के कोविड केयर सेंटर 25 अप्रैल से कार्यशील हो जाएंगे। इनमें मरीजों की भर्ती भी प्रारम्भ कर दी जाएगी।


अन्य पोस्ट