कोण्डागांव

कोण्डागांव, 24 अप्रैल। कोण्डागांव जिले में लॉकडाउन 20 अप्रैल से लागू होने के पश्चात सभी दुकानों को बंद करने के निर्देश कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा जारी किए गए थे। जिसके उपरांत लगातार गैर अनुमति प्राप्त दुकानों को खोले जाने पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसके तहत 22 अप्रैल को राजस्व विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग व नगर पालिका के दल द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए एनएच 30 पर बनियागांव में स्थित तिरुपति बालाजी ढाबा को बंद कराया गया, साथ ही शासकीय आदेश की अवहेलना के लिए दुकान को सील भी कर दिया गया। इसके अतिरिक्त दहिकोंगा में दल द्वारा देव इंटरप्राइजेज पर कार्रवाई की। संचालक द्वारा चोरी छिपे लोगों को समान देते हुए पकड़ा गया। दल पर दुकान संचालकों द्वारा रसूखदारों से काल करके दबाव भी बनवाया, लेकिन प्रशासन के सामने किसी की न चली और जिस पर दुकान संचालक दुकान को खुला छोड़ कर ही भाग निकला।
दल द्वारा प्रशासनिक अमले व ग्राम कोटवार के सामने नियमानुसार कार्यवाही करते हुए दुकान को बन्द कर सील कर दिया गया।