कोण्डागांव
कंटेनमेंट जोन में लगातार राशन पहुंचाई जा रही
23-Apr-2021 10:29 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 23 अप्रैल। कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के निर्देश पर फरसगांव में नगर पंचायत सीएमओ दिनेश डे व अन्य अधिकारियों द्वारा कंटेनमेंट जोन में लगातार व्यवस्था निर्माण का कार्य किया जा रहा है। कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों के लिए राशन व अन्य जरूरत की वस्तुएं लगातार पहुंचाई जा रही है।
इसके लिए प्रतिदिन सीएमओ द्वारा सभी कंटेनमेंट जोन का दौरा कर अधिकारियों व लोगों से चर्चा की जा रही है।
वहीं समाजसेवी संस्था भी लोगों के लिए समान पहुंचने का कार्य कर रही है। ऐसे समय में युवाओं द्वारा लोगों की सहायता के लिए घरों से निकल कर लोगों तक राशन व अन्य सामग्री पहुंचाने का सराहनीय कार्य कर प्रशासन की मदद की जा रही है। ज्ञात हो कि पूरे फरसगांव में 5 कंटेनमेंट व 16 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाये गए हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे