कोण्डागांव

मरकाम ने हरी झंडी दिखाकर, रवाना किया सूखा राशन
20-Apr-2021 8:54 PM
  मरकाम ने हरी झंडी दिखाकर, रवाना किया सूखा राशन

कोण्डागांव, 20 अप्रैल। कोण्डागांव विधायक व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने 19 अप्रैल को सुखा राशन से भरे वाहन को माकड़ी के लिए हरी झंडी दिखाकर कोण्डागांव के कांग्रेस भवन से रवाना किया। कोण्डागांव जिला अंतर्गत जनपद मुख्यालय माकड़ी में 50 बेड युक्त अस्थाई कोविड-19 अस्पताल शुरू किया गया है, जिसके लिए जिला कांग्रेस कमेटी कोण्डागांव के माध्यम से सूखा राशन का पहला लौट माकड़ी के कोविड-19 अस्पताल को 19 अप्रैल को भेजा गया। 19 अप्रैल को सुखाराम राशन से भरे पहले लौट को भेजने के दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम समेत जिला पंचायत अध्यक्ष देव चंद मतलाम, कांग्रेस प्रदेश महासचिव मनीष श्रीवास्तव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष झूमक लाल दीवना, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी नजर आए।


अन्य पोस्ट