कोण्डागांव
वन विभाग लोगों को पहुंचाया टीकाकरण केन्द्र तक
20-Apr-2021 8:51 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 20 अप्रैल। कोण्डागांव दक्षिण वनमंडल के वनमंडलाधिकारी उत्तम गुप्ता के निर्देश पर वनकर्मी लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं ताकि कोरोना वायरस से लोगों को बचाया जा सके। इस वायरस के प्रभाव से गांवों को बचाने के लिए घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए टीकाकरण केन्द्रों से दूर निवास करने वाले लोगों को वन विभाग द्वारा वाहन से केन्द्रों तक लाने की व्यवस्था की गई है साथ ही वनकर्मियों को भी टीकाकरण के लिए निर्देश दिए गये। जिसके तहत् 20 अप्रैल को घोड़ागांव में वन विभाग के अग्नि प्रहरियों का टीकाकरण करवाया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे