कोण्डागांव

कोरोना महामारी के बीच मजदूर पलायन का खेल, चाइल्ड लाइन में रेस्क्यू
19-Apr-2021 9:54 PM
 कोरोना महामारी के बीच मजदूर पलायन का खेल, चाइल्ड लाइन में रेस्क्यू

कोण्डागांव, 19 अप्रैल। कोविड-19 महामारी के बीच कोण्डागंाव जिले से मजदूर पलायन का खेल धड़ल्ले से जारी है। मजदूरी के लिए पलायन कर रहे 8 बाल मजदूरों के दल को साथी संस्था चाईल्डलाइन की टीम ने 17 व 18 अप्रैल की मध्य रात रेस्क्यू कर रोका। इस बारे में साथी संस्था चाइल्ड लाइन के डायरेक्टर भूपेश तिवारी ने बताया सूचना मिली थी कि कुछ मजदूरों का दल निजी बस से पलायन करते हुए तमिलनाडु की ओर जा रहे हैं इस सूचना के चलते जांच के दौरान चिन्हित बस से 8 बाल मजदूरों को रेस्क्यू करते हुए पलायन से रोका गया


अन्य पोस्ट