कोण्डागांव
युवक पर लकड़बग्घा ने किया हमला
10-Apr-2021 8:40 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव,10 अप्रैल। विकासखंड कोण्डागांव अंतर्गत खंडाम गांव के 45 वर्षीय वेदराज सिंगल सोढ़ी पर 9 अप्रैल की दोपहर लकड़बग्घा ने हमला कर दिया, जिसके चलते वे घायल हो गए हैं। जिला अस्पताल में उपचार किया जा है।
सिंगाराम सोडी ने बताया कि वे अपने एक साथी हरचंद कोर्राम के साथ एक मरीज के उपचार के लिए जड़ी बूटी लेने गांव के पास स्थित जंगल गए थे। यहां अचानक लकड़बग्घा ने उन पर हमला करते हुए उन्हें घायल कर दिया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे