कोण्डागांव

कारोबारियों के बेजा कब्जे हटाए गए
09-Apr-2021 8:30 PM
  कारोबारियों के बेजा कब्जे हटाए गए

कोण्डागांव, 9. अप्रैल।  जिला मुख्यालय कोण्डागांव में लगातार बढ़ते हादसों को कम करने के उद्देश्य से कोण्डागांव कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के निर्देश पर राजस्व अमला नगर पालिका और जिला पुलिस की सयुक्त दल अतिक्रमण के विरुद्ध 8 अप्रैल को कार्रवाई करते नजर आई। नेशनल हाईवे 30 के आसपास व्यापार करने वाले व्यापारियों के माध्यम से अपने दुकान के सेड को आगे बढ़ाकर व्यापार किया जा रहा है। जिसके चलते सडक़ों की चौड़ाई कम हो चुकी है और हादसों का अंदेशा लगातार बना रहता है। इस अंदेशे को कम करते हुए कलेक्टर ने व्यापारियों के अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए हैं जिसके परिपालन में 8 अप्रैल को संयुक्त दल अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही करती हुई नजर आई।


अन्य पोस्ट