कोण्डागांव

केशकाल विधायक ने टीकाकरण की क्षेत्रवासियों से की अपील
08-Apr-2021 8:46 PM
केशकाल विधायक ने टीकाकरण  की  क्षेत्रवासियों से की अपील

कोण्डागांव, 8 अप्रैल। कोरोना से बचाव के लिए विधायक केशकाल  संतराम नेताम ने क्षेत्रवासियों को वीडियो के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 टीकाकरण लगाने हेतु सभी 45 वर्ष से अधिक वाले व्यक्तियों को नजदीकी अस्पताल में जाकर टीकाकरण अवश्य करायें, साथ ही उन्होंने कोरोना से बचाव हेतु मास्क लगाने, हाथों को बार बार धोने, दो गज की दूरी बनाये रखने व सेनेटाइजर का उपयोग करने को कहा।

      ज्ञात हो कि विगत कुछ दिनो से पुन: कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से सामने आ रहे है ऐसे में लोगों की कोरोना से बचाव हेतु विधायक द्वारा विडियो संदेश जारी कर क्षेत्रवासियों से टीकाकरण व मास्क के प्रयोग के लिए अपील की गई।


अन्य पोस्ट