कोण्डागांव

सीएम पर टिप्पणी, युवा कांग्रेसी पहुंचे थाने, कार्रवाई की मांग
08-Apr-2021 8:43 PM
 सीएम पर टिप्पणी,  युवा कांग्रेसी पहुंचे थाने, कार्रवाई की मांग

कोण्डागाव, 8 अप्रैल। मुख्यमंत्री पर टिप्पणी लिखने वाले युवक के विरुद्ध कोण्डागांव युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष नंदू दिवान के नेतृत्व में युवा कांग्रेसी थाना कोतवाली कोण्डागांव में रिपोर्ट दर्ज करवाई और त्वरित कार्रवाई की मांग की।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बीजापुर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने जगदलपुर आये थे। युकां का आरोप है कि उसी दौरान सोशल मीडिया में एक युवक ने हद पार करते हुए, मुख्यमंत्री के खिलाफ  अभद्र टिप्पणी  की है। युवा कांग्रेस ने उक्त व्यक्ति प्रकाश यादव के खिलाफ  कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने के दौरान विधानसभा अध्यक्ष नंदू दिवान के साथ रितेश पटेल मीडिया प्रभारी जिला कांग्रेस कोण्डागांव सुकुमार शाहा वरिष्ठ कांग्रेसी, चंद्रकांत नेताम, प्रशांत शार्दूल, गोविंद नेताम, अमित मण्डावी, नितिन वैध, राजा पांडे, तनुज सेठिया, गना नेताम, कमलोचन नेताम आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट