कोण्डागांव

शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
06-Apr-2021 9:31 PM
शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

कोण्डागांव, 6 अप्रैल। बीजापुर नक्सल हमले में शहीद जवानों को कल शाम अम्बेडकर सेवा संस्था के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में नगरवासियों ने स्थानीय अम्बेडकर चौक में मोमबत्ती जलाकर 2 मिनट का मौन धारण करते हुए श्रद्धांजलि दी। श्रद्धाजंलि के दौरान संस्था के संरक्षक तिलक पांडे, अध्यक्ष सन्तोष सवारकर, उपाध्यक्ष मुकेश मारकंडे, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश नाग, सचिव रमेश पोयम, मुख्य सलाहकार रंजीत गोटा, पीपी गोडाने, सानू मारकंडे, अमन सागर, विजय लहरी, भुवन लाल मारकंडे, सतीश सोढ़ी, सिद्धार्थ महाजन, विशाल बंजारे, सक्कुर खान, तब्बसुम बानो सहित नगरवासी मौजूद रहे।

 


अन्य पोस्ट