कोण्डागांव

कोरोना की बढ़ती रफ्तार, सर्व समाज प्रतिनिधिमंडल की कलेक्टर के साथ बैठक, दिए सुझाव की कलेक्टर के साथ बैठक, दिए सुझाव
06-Apr-2021 9:28 PM
    कोरोना की बढ़ती रफ्तार, सर्व समाज प्रतिनिधिमंडल की कलेक्टर के साथ बैठक, दिए सुझाव की कलेक्टर के साथ बैठक, दिए सुझाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 6 अप्रैल। सर्व समाज के पदाधिकारियों व कोण्डागांव कलेक्टर के साथ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संयुक्त बैठक हुई, जिसमें कोविड-19 के बचाव व कई विषयों पर सतर्कता पर विचार विमर्श व चर्चा किया, साथ ही 11 बिंदुओं पर अपने सुझाव प्रस्तुत किए।

सर्व समाज की ओर से डीएस साहू संरक्षक  व नीलकंठ शार्दुल प्रवक्ता ने सर्व समाज की ओर से सुझावों पर चर्चा किया जिसको कलेक्टर ने सकारात्मक रूप में लेते हुए सारे सुझाव का अक्षरसह क्रियान्वित कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद बारी बारी से सभी सदस्यों से कोरोना के रोकथाम के अतिरिक्त कोण्डागांव नगर के शांति व्यवस्था को लेकर भी सुझाव मांगे,सदस्यों ने यथा योग्य सुझाव भी दिया। जिसे कलेक्टर ने काफी सराहा और उन्होंने कहा कि भविष्य में जिला व नगर की विकास एवं जनहित कार्यों व्यवस्था के सिलसिले में आप लोगों से बीच-बीच में बैठकें आयोजित करेंगे।

 इसके बाद सर्व समाज अध्यक्ष धंसराज टंडन ने कलेक्टर कोण्डागांव को निवेदन करते हुए संविधान निर्माता बाबासाहेब अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल को अंबेडकर प्रतिमा पर मनाने का निर्णय लिया गया है। इस जयंती समारोह में कलेक्टर को आमंत्रित किया। कलेक्टर ने आमंत्रण स्वीकार किया। इसके बाद सर्व समाज के पदाधिकारियों के द्वारा 11 बिंदुओं पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

बीजापुर में नक्सल हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद बैठक का समापन किया। इस अवसर संरक्षक सीआर कोर्राम ,आरके जैन, डी एस साहु, एमडी बघेल, अध्यक्ष धंसराज टंडन, उपाध्यक्षं बंगाराम सोढ़ी, हरमोहन सिंह कोहली, मणिशंकर देवांगन, सचिव शीतल राम कोर्राम, सह सचिव श्रीनिवास नायडू ,रमाकांत महाजन, कोषाध्यक्ष आई सी निषाद, प्रवक्ता नीलकंठ शार्दूल, संगठन मंत्री,बसंत साहु, बाल सिंह बघेल, टिकेश्वर सेठिया यतींद्र सलाम आदि सर्व समाज पदाधिकारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट