कोण्डागांव

टेस्टिंग-टीकाकरण पर जोर
01-Apr-2021 9:03 PM
 टेस्टिंग-टीकाकरण पर जोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 1 अप्रैल। कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने जिले के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 वैक्सीनेशन एवं कोविड टेस्टिंग के संबंध में चर्चा की।

बैठक में उन्होंने टेस्ट की संख्या बढ़ाने पर विशेष जोर देते हुए कोरोना के प्रति सर्वाधिक संवेदनशील लोगों पर विशेष ध्यान देते देते हुए बस-ट्रक ड्राइवरों, व्यवसायिक प्रतिष्ठान संचालकों, पान ठेला संचालकों, सब्जी विक्रेताओं, ढाबा संचालकों एवं कर्मचारियों को प्राथमिकता देते हुए आगामी दो दिवस के भीतर सभी का एंटीजन टेस्ट करवाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने आरटीपीसीआर टेस्ट पर जोर देते हुए इनकी संख्या जल्द से जल्द बढ़ा कर प्रत्येक संभावित मरीज का आरटीपीसीआर टेस्ट करने के निर्देश दिए। टेस्टिंग के अतिरिक्त टीकाकरण पर जोर देते हुए कलेक्टर ने जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में तिथि निर्धारित कर शिविर के माध्यम से टीकाकरण करने को कहा एवं ग्रामीणों को टीकाकरण केंद्र तक लाने के लिए मितानिनों, रोजगार सहायकों, कोटवारों, सचिवों एवं समस्त ग्रामीण स्तर के अधिकारियों की सहायता लेने एवं नगरी क्षेत्रों में नगरीय प्रशासकों की सहायता से टीकाकरण अभियान पूर्ण करने के निर्देश दिए।

 इसके अतिरिक्त उन्होंने बिना मास्क लगाये भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने वाले लोगों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाकर अधिक से अधिक लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा, इसकी मॉनिटरिंग स्वयं कलेक्टर प्रतिदिन करेंगे। जिले में पुन: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उन्होंने डब्ल्यूएचओ के दिशा निर्देश अनुसार प्रत्येक कोरोना पॉजिटिव मरीज के प्राथमिक संपर्क में आने वाले कम से कम 30 लोगों की आवश्यक रूप से कोरोना की जांच करने वं 5 से अधिक लोगों के किसी क्षेत्र में पाए जाने पर उस स्थल पर कंटेनमेंट जोन घोषित करने के निर्देश दिए।

इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में मुख्यालय से जिला पंचायत सीईओ डीएन कश्यप, एसडीएम बीआर ध्रुव डिप्टी कलेक्टर पवन कुमार प्रेमी, गौतम चंद पाटिल, सीएचएमओ टीआर कुंवर, नगर पालिका सीएमओ सूरज सिदार, जिला परियोजना अधिकारी वरूण नागेश, डीपीएम सोनल ध्रुव सहित जिले के समस्त विकासखंडों से विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी एसडीएम, तहसीलदार, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, जनपद सीईओ, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी, नगर पंचायत सीएमओ शामिल हुए।


अन्य पोस्ट