कोण्डागांव

बिना मास्क, जुर्माना
01-Apr-2021 8:59 PM
 बिना मास्क,  जुर्माना

कोण्डागांव, 1 अप्रैल। जिला मुख्यालय कोण्डागांव में कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के निर्देश के चलते लगातार नो मास्क के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई को और तेज करते हुए 31 मार्च से 5 सौ रूपये का चालानी कार्रवाई शुरू किया गया है।

इस कार्रवाई के तहत कोण्डागांव के नायब तहसीलदार वीरेंद्र श्याम, सिटी कोतवाली, कोण्डागांव पुलिस, राजस्व अमला और नगर पालिका अमला, कोण्डागांव के दुकानों और सडक़ों पर पहुंचकर बिना मास्क वालों के विरुद्ध 5 सौ रूपये का जुर्माना लिया जा रहा है।


अन्य पोस्ट