कोण्डागांव

नदी में मिला युवक का शव
01-Apr-2021 8:54 PM
नदी में मिला युवक का शव

कोण्डागांव, 1 अप्रैल। विकास खण्ड कोण्डागंाव अंतर्गत बनियागांव के नारंगी नदी तट पर 30 मार्च को एक युवक का शव तैरता हुआ मिला। पुलिस के अनुसार, बनियागांव के मरारपारा निवासी अनिल (25) नहाने के लिए बनियागांव के नारंगी नदी गया था, यहां नहाने के दौरान उसे मिर्गी के दौरे आया, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई।


अन्य पोस्ट