कोण्डागांव

यादव समाज ने मासूम को परिजनों से मिलवाया
01-Apr-2021 8:53 PM
यादव समाज ने मासूम को परिजनों से मिलवाया

कोण्डागांव, 1 अप्रैल। सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत नगर के राधा कृष्ण मंदिर के पास 31 मार्च को  एक 4 साल का मासूम बच्चा भटकता हुआ नजर आया।  जिस पर कोण्डागांव के यादव समाज के सत्यानंद यादव और गौरी शंकर यादव ने भटके हुए बच्चे को कोण्डागांव कोतवाली में लेकर पहुंचे। इसके बाद कोण्डागांव की कोतवाली पुलिस ने भटके हुए मासूम बच्चे को उसके पिता उमेश कुजुर से मिलवाया।


अन्य पोस्ट