कोण्डागांव

फोर्टिफाइड चावल के उपयोग के लिए जागरूकता अभियान
31-Mar-2021 9:05 PM
फोर्टिफाइड चावल के उपयोग के लिए जागरूकता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डगाांव, 31 मार्च। जिले में फोर्टीफ ाइड चावल के संबंध में फैली अफ वाहों को देखते हुए कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में विगत दिनों विकासखण्ड केशकाल के जामगांव, विकासखण्ड फरसगांव के मांझी आठगांव व विश्रामपुरी के कोरगांव में खाद्य संचानालय रायपुर के उप संचालक घनश्याम राठौर द्वारा शासकीय उचित मुल्य की दुकान के राशन कार्ड हितग्राहियों को फोर्टी फाईड चावल के बनाने की विधि के बारे में जानकारी दी गयी। जिससे फोर्टी फाईड चावल को बनाने के दौरान इसके पोषक तत्व नष्ट न हों और अधिक से अधिक इसका लाभ कुपोषण को दूर करने में मिल सके।

ज्ञात हो कि फोर्टीफाईड चावल का वितरण मध्यान्ह भोजन योजना के लिए भी किया जा रहा है। फोर्टीफाईड चावल का प्रयोग से खून की कमी, गर्भवती महिलाओं के भ्रुण विकास एवं खून निर्माण एवं विटामिन बी-12 की कमी को दूर किया जा सकता है। जिले में कुछ ग्राम पंचायतों में यह अफवाह फैलाई गई कि फोर्टीफाईड चावल प्लास्टिक युक्त है। इसके संबंध में जिला प्रशासन द्वारा खाद्य एवं औषधि प्रशासन के माध्यम से सैम्पल प्राप्त कर जांच कराया गया तथा लोगों को ऐसे अफवाहों को ध्यान नहीं देने व इसके उपयोग से होने वाले लाभ से निरंतर अवगत कराने के लिए जिले में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें खाद्य विभाग के अधिकारी विभिन्न ग्रामों में जाकर फोर्टी फाइड चावल के संबंध में लोगों को जानकारी दे रहे हैं।

ज्ञात हो कि फोर्टीफाईड चावल वितरण योजना का शुभारंभ पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में कोण्डागांव जिले में 1 नवम्बर 2020 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा किया गया था।


अन्य पोस्ट