कोण्डागांव

कोण्डागांव, 31 मार्च। राज्य शासन के द्वारा आपके द्वार आयुष्मान विशेष अभियान के द्वारा आयुष्मान कार्ड का निर्माण सभी के लिए नि:शुल्क किया जा रहा है। जिसके तहत् आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए हितग्राहियों को हो रही समस्यों को देखते हुए शासन द्वारा आयुष्मान कार्ड निर्माण की तिथि को एक माह बढ़ाते हुए 31 मार्च के स्थान पर अब 30 अप्रैल तक कार्ड बनाने की सुविधा प्रदान की जा रही है।
ज्ञात हो कि इस योजना अंतर्गत बी.पी.एल. एवं प्राथमिकता वाले राशन कार्डधारी हितग्राहियों को 5 लाख रुपये तथा सामान्य परिवारो को 50 हजार तक की नि:शुल्क ईलाज की सुविधा पंजीकृत शासकीय एवं निजी चिकित्सालय में केवाईसी द्वारा ली जा सकती है। इस योजना का लाभ अधिक से अधिक हितग्राहियों को दिलाने के उद्देश्य से शासन के द्वारा ‘आपके द्वार आयुष्मान‘ विशेष अभियान का शुभारंभ किया गया हैं। जिसमें जिले के समस्त च्वॉइस सेंटरों के द्वारा हितग्राहियों को नि:शुल्क प्लास्टिक आयुष्मान कार्ड बनाकर दिया जावेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी टीआर कुंवर द्वारा अपील करते हुए कहा है कि समस्त हितग्राही अभियान के अंतर्गत कार्ड अवश्य बनाये एवं इसका लाभ लें।