कोण्डागांव

कोण्डागांव, 28 मार्च। कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में जिले के समस्त तहसीलों में 15 मार्च से 30 मार्च तक राजस्व पखवाड़े के तहत् लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें तहसीलदार कोण्डागांव गौतमचंद पाटिल के निर्देशन पर कोण्डागांव के सभी हल्कों में पटवारियों द्वारा शिविरों के माध्यम से नामांतरण, सीमांकन, बटांकन, फौती, खाता रिकार्ड दुरूस्तीकरण, ऑनलाईन रिकार्ड दुरूस्तीकरण, नजूल भूमि का नवीनीकरण, डायवर्सन, भू-भाटक और बकाया राजस्व वसूली सहित अन्य लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है।
इस पखवाड़े में सभी तहसीलदारों के द्वारा शिविर के तिथि के पूर्व लबिंत प्रकरणों की सूची तैयार की जा रही है। शिविर में बी-1 का पठन किया जाएगा एवं पंचनामा भी लिया जाएगा। बी-1 पठन के दौरान प्राप्त आवेदन पत्रो का दो दिवस के भीतर आनलाईन नामांतरण पंजी में प्रविष्टि करने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अतिरिक्त सीमांकन विवादों, नामांतरणों के विवादों को हल करने के साथ अवैध रूप से शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किये गये भूमियों का सर्वे किया जा रहा है। समस्त अतिक्रमित भूमियों के निर्धारण के बाद जल्द ही अतिक्रमण हटाने के लिए कार्यवाही की जायेगी। इसके लिए कमिश्नर बस्तर द्वारा प्राप्त आदेशानुसार सभी अतिक्रमित शासकीय भूमियों को खाली कराकर इसका प्रयोग सामुदायिक वानिकी, सामुदायिक बाड़ी एवं ग्राम पंचायत के मार्गदर्शन में वृक्षारोपण हेतु किया जावेगा।
भविष्य में इस भूमि पर पुन: अतिक्रमण किये जाने पर सख्त कार्यवाही भी की जावेगी।