कोण्डागांव
बीजापुर उपतहसील का उद्घाटन आज
26-Mar-2021 8:58 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 26 मार्च। कोंडागांव जिले के माकड़ी ब्लॉक के बीजापुर को उपतहसील बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने कोंडागांव जिले के प्रवास के दौरान कोंगेरा सभा के दौरान की थी। जिसका शुभारम्भ 27 मार्च को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम के द्वारा किया जाना है। सांसद प्रतिनिधि माकड़ी ब्लॉक चंदर बघेल व जिला पंचायत सदस्य हेमलाल बघेल ने कहा कि बीजापुर को उपतहसील का दर्जा मिलने पर क्षेत्रवासियों को प्रशासनिक कार्यों में भारी राहत मिलेगी। क्षेत्रवासियों को अब तक माकड़ी जाना पड़ता था, अब बीजापुर में ही प्रशासनिक कार्य हो जाने से उनके समय के साथ धन की भी बचत होगी। क्षेत्रवासियों ने इस अहम मांग के पूर्ण होने से विधायक मोहन मरकाम व छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार का आभार व्यक्त किया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे