कोण्डागांव

सिर पर बंदूक तानकर काम बंद करने की धमकी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 26 मार्च। कोंडागांव जिले के केशकाल ब्लॉक अंतर्गत अतिसंवेदनशील क्षेत्र के ग्राम कुएंमारी में सडक़ निर्माण कार्य में लगी लगभग 17 गाडिय़ों को नक्सलियों ने गुरुवार को दिन दहाड़े आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि 15 से 20 की संख्या में नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है तथा सभी नक्सली बंदूकधारी थे। दो दिन पहले इसी मार्ग पर नक्सली बैनर भी मिला हुआ था।
ज्ञात हो कि केशकाल अनुविभाग के धनोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुएंमारी में इन दिनों प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत सडक़ लगभग 20 किलोमीटर का निर्माण कार्य चल रहा है। यह कार्य अमर इंफ्रास्ट्रक्चर नामक कम्पनी के द्वारा करवाया जा रहा है, जिनकी लगभग 20 बड़ी-बड़ी गाडिय़ां इस कार्य में लगी हुई थी।
इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद सडक़ निर्माण कार्य के सुपरवाइजर तेजकुमार सिंह ने बताया कि दोपहर लगभग 2 बजे हम सभी गाडिय़ों को एक जगह खड़ी कर खाना खाने बैठे थे, तभी लगभग 15-20 बंदूकधारी नक्सलियों ने आकर हमारे सिर पर बंदूक तान कर हमारा नाम पूछा, फिर मोबाईल, पर्स आदि जब्त कर लिया। साथ ही सडक़ निर्माण कार्य को बंद करने की धमकी देते हुए देखते ही देखते पास में खड़ी सभी 15-20 गाडिय़ों को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान 2 पोकलेन, 6 हाइवा, 7 ट्रैक्टर, 1 वाईब्रो व 1 शिफ्टर को आग के हवाले किया है। साथ ही हमें धमकी दी गयी कि यदि दोबारा इस रास्ते में दिखे तो तुम सभी को अपनी जान गंवानी पड़ेगी।
इस संबंध में कोंडागांव के एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि ग्राम कुएंमारी में पीएमजीएसवाई विभाग के द्वारा सडक़ निर्माण का कार्य करवाया जा रहा था, वहां नक्सलियों के द्वारा 10-12 वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया है। हमारे द्वारा पुलिस बल रवाना किया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।