कोण्डागांव

वन्य प्राणियों का शिकार, 4 बंदी, 1 फरार
25-Mar-2021 8:52 PM
 वन्य प्राणियों का शिकार, 4 बंदी, 1 फरार

कोण्डागांव, 25 मार्च। वन मंडल दक्षिण कोण्डागांव अंतर्गत उमरगांव के पास देवडोंगरी से वन्य प्राणियों का शिकार करते 4 युवक गिरफ्तार किए गए हैं, वहीं एक युवक अब भी फरार है। आरोपियों के पास से एक जंगली खरगोश, 5 गिलहरी, 2 उल्लू मृत अवस्था जब्त किए गए हैं।


अन्य पोस्ट