कोण्डागांव
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर वनोपज बेचने जागरूकता अभियान
25-Mar-2021 8:51 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 25 मार्च। वन प्रबंधन समितियों एवं स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा वनधन योजना अंतर्गत न्यूनतम समर्थन मूल्य पर वनोपज क्रय किया जा रहा है। विगत दिनों विभिन्न ग्रामों से न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम मूल्य पर वनोपज के संग्रहण की सूचना पर कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने संज्ञान लेते हुए सभी अनुविभागीय अधिकारियों, तहसीलदारों और मण्डी बोर्ड के अधिकारियों को वन धन योजना के उचित क्रियान्वयन हेतु निर्देश जारी किये हैं। इसके अंतर्गत सभी अधिकारियों को नियमित रूप से हाट-बाजारों में जाकर निरीक्षण करने एवं ग्रामीणों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर वनोपज विक्रय हेतु प्रेरित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे