कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 24 मार्च। नगर के भक्त माता कर्मा मंदिर प्रांगण में नगर साहू समाज 23 मार्च को बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक में सामाजिक संगठनात्मक विषय पर चर्चा के बाद शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की स्मृति में नगर साहू समाज ने शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया। तत्पश्चात नगर अध्यक्ष डीएस साहू व महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष स्वाति साहू व साहू समाज के स्वजातिय बंधुओं ने पूर्व सैनिक सोमेश्वर भारती साहू और उमेश साहू को तिलक व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिक सोमेश्वर भारती साहू और उमेश साहू ने कहा, समाज सेवा के साथ-साथ देश सेवा सर्वोपरि होना चाहिए, क्योंकि देश है, तो समाज है और समाज है तो हम हैं। इसलिए हम सभी को देशहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देना चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर अध्यक्ष डीएस साहू, बसंत साहू, शैल हिरवानी, कमलेश साहू, उपाध्याय प्रदीप साहू, महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष स्वाति साहू, सचिव विजय साहू, कोषाध्यक्ष शिवचरण साहू, पवन कुमार साहू, दुर्गा साहू, संतोषी साहू, शंभू साहू, राजेंद्र साहू व समाज का विशेष योगदान रहा।