कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 23 मार्च। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम ने अपने विधान सभा क्षेत्र के ब्लॉक माकड़ी के ग्रामों में लगातार धुंआधार दौरा करते हुए 23 मार्च को ग्राम पंचायत मारागांव, ग्राम पंचायत बवई, ग्राम पंचायत करमरी, ग्राम पंचायत कावरा, ग्राम पंचायत उमरगांव, ग्राम पंचायत बेलगांव 1, ग्राम पंचायत बेलगांव 2 में लगभग 40 लाख के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया। क्षेत्रवासियों ने उनकी इस जायज मांग के पूर्ण होने पर हर्ष व्यक्त किया और प्रदेश के मुखिया भुपेश बघेल व विधायक मोहन मरकाम को आदिवासी समाज के आस्था के प्रतीक देवगुडियों सहित सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण और संवर्धन के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व विधायक मोहन मरकाम के साथ विधायक प्रतिनिधि बुधराम नेताम, ब्लॉक कांग्रेस माकड़ी के अध्यक्ष शंकर मंडावी, जिला उपाध्यक्ष रामकुमार कश्यप, विधायक प्रतिनिधि गजेंद्र राठौर, विधायक प्रतिनिधि संग्राम मरकाम जनपद अध्यक्ष मोती बाई नेताम, जनपद उपाध्यक्ष गौतम साहू, जिला सदस्य हेमलाल बघेल, रमिला बरम्हा मरकाम, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ललित शोरी, महिला ब्लॉक कोंग्रेस अध्यक्ष सुकली पोयाम, सह मीडिया प्रभारी गोकुल प्रधान, लक्ष्मण मरकाम, निरंजन वैष्णव, जागेश्वर मरकाम, लचना बघेल, जनपद सदस्य वाडेराम सोरी, जयलुराम मरकाम के साथ ग्राम सरपंच, पंचायत पदाधिकारी, कांग्रेसजन व भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।