कोण्डागांव
फरसगांव में अनुसूचित जनजातियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम व कैंप आज
22-Mar-2021 9:11 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 22 मार्च। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग नई दिल्ली ने मुख्यालय सहित आयोग के सभी 6 क्षेत्रीय कार्यालय को अनुसूचित जनजाति के लिए संविधान के अनुच्छेद 338 ‘क’ के तहत अनुसूचित जनजातियों को प्राप्त संरक्षणों के अन्वेषण व परीविक्षण के लिए गठित आयोग के संबंध में प्रचार-प्रसार के लिए जागरूकता कार्यक्रम व कैंप अनुसूचित क्षेत्रों में लगवाने का निश्चय किया है। इसके लिए इच्छुक व्यक्ति राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग रायपुर को अपनी समस्याओं व शिकायतों के संबंध में आयोग के मुख्यालय नई दिल्ली स्थित अध्यक्ष, सदस्य, सचिव व क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी के नाम से आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में कार्यालय के प्रभारी व अनुसंधान अधिकारी पीके दास द्वारा 23 मार्च को कोण्डागांव जिले के फरसगांव व आस-पास के ग्रामों में जाकर कैंप लगाया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे