कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 21 मार्च। सर्व आदिवासी समाज के युवा प्रभात प्रदेश अध्यक्ष सुभाष पोरते 20 मार्च को कोण्डागांव पहुंचे। कोण्डागांव पहुंचने के बाद सुभाष पोरते का कोण्डागांव के सर्व आदिवासी समाज के माध्यम से स्थानीय पुराना कॉलेज भवन में स्वागत किया गया। स्वागत पश्चात समाज को संगठित और समाज के विकास के विषय पर चर्चा की गई। साथ ही 20 मार्च के दिन ही हमारे आदिवासी भील समुदाय के आने वाले जयपाल सिंह मुन्डा की पुण्यतिथि मनाई गयी। जिसमें नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष सुभाष पोरते, वीर गुन्डाधुर यूथ क्लब के संस्थापक हेमन्त बस्तरीया, युवा प्रभाग कोण्डागांव के ब्लाक अध्यक्ष शिवा नेताम, गुन्डाधुर नेताम, आदिवासी युवा छात्र संगठन जिला अध्यक्ष मनीष शोरी, युवा प्रभाग मीडिया प्रभारी उमेश नाग, अजय कोर्राम, बाघ शोरी, वैभव मरकाम, विष्णु नेताम, सुनील शोरी, विवेक सोरी, देवेंद्र मंडावी, सतीश नेताम के साथ-साथ समाज के युवा वर्ग उपस्थित रहे।