कोण्डागांव

कोण्डागांव, 17 मार्च। विकासखंड कोण्डागांव के संकुल केंद्र बाखरा के ग्राम पंचायत राजागांव में 15 मार्च को संकुल स्तरीय माता उन्मुखीकरण व वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम ग्राम सरपंच नेताम की अध्यक्षता व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह विधायक कोण्डागांव के मुख्य आतिथ्य में जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, जनपद सदस्य बुधराम कश्यप, घुडन, सांसद प्रतिनिधि दशरथ नेताम, विधायक प्रतिनिधि बुधराम नेताम, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भारत देवांगन, भंगी पट, हेमेश गांधी, एमडी बघेल की उपस्थित में प्रारंभ किया गया।
कार्यक्रम में महिला व बाल विकास विभाग के अधिन संचालित आंगनबाडिय़ों की सहायिका, कार्यकर्ताओं व ग्राम बाखरा, राजागांव, कुकाडगारपाल की महिला समूहों की महिलाओं ने रस्सी खींच, मटका फोड़, जलेबी दौड़ में हिस्सा लिया। कोण्डागांव कांग्रेस सेवादल के युवाओं द्वारा नारीसुरक्षा को लेकर जुडोकराटे का प्रदर्शन किया गया। संकुल बाखरा के बच्चों द्वारा विज्ञान माडलों का भी प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में संकुल समन्वयक गायता दिवान, योगेंद्र मंडावी, नरेंद्र जैन, सीआर नेताम, शैलेंद्र ठाकुर, महिला बाल विकास विभाग से आंगनबाड़ी सुपरवाइजर रूखमणी साहू के साथ भारी संख्या में कांग्रेसजन व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।