कोण्डागांव
राजस्व पखवाड़ा शुरू
17-Mar-2021 8:42 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
फरसगांव, 17 मार्च। फरसगांव अनुभाग के अन्तर्गत 16 मार्च से 5 अप्रैल तक राजस्व पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। राजस्व पखवाड़ा में हल्का पटवारी ग्राम पंचायत में उपस्थित होकर बी-1 का पठन पाठन करेंगे तत्पश्चात फौती नामान्तरण दर्ज कर सॉफ्टवेयर के माध्यम से नामान्तरण करेंगे। इसके अतिरिक्त राजस्व संबंधित आर्थिक सहायता के प्रकरणों पर भी कार्रवाई की जाएगी तथा राजस्व विभाग की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने हेतु कलेक्टर कोण्डागांव के मार्गदर्शन में राजस्व पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। विकासखंड फरसगांव की 73 ग्राम पंचायत के 103 गांवों के ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ मिले, जिसके लिए अनुभाग फरसगांव के राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी राजस्व पखवाड़ा को सफल करने और ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने के लिए जुटे हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे