कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 15 मार्च। छत्तीसगढ़ के 28 में से 26 जिलों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में 14 मार्च को सुबह 11 बजे से 1 बजे तक पीएससी की कोचिंग के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। जिला मुख्यालय कोण्डागांव में यह प्रवेश परीक्षा नेतृत्व साधना समूह रायपुर के द्वारा स्थानीय युगशांति पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल रोजगारी पारा में साथी संस्था के संस्थापक भूपेश तिवारी के मार्गदर्शन में तथा युगशांती पब्लिक स्कूल के शिक्षक बैरागी व दीपक सरकार के संयोजन में आयोजित किया गया। संस्था के संचालक चंद्रेश साहू ने बताया कि, उपरोक्त परीक्षा में आर्थिक रूप से कमजोर व जरूरतमंद ऐसे विद्यार्थी जो आर्थिक अभाव में महंगी कोचिंग संस्थाओं की फीस का भार वहन नहीं कर सकते, उनके लिए नेतृत्व साधना रायपुर छत्तीसगढ़ नामक समूह द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ के समस्त जिला मुख्यालय में एक प्रवेश परीक्षा जिसे लीड 36 प्रवेश परीक्षा नाम से आयोजन किया गया। जिसमें चयनित जरूरतमंद विद्यार्थियों को समूह के रायपुर स्थित कोचिंग संस्थान में मुफ्त में 15 माह तक कोचिंग प्रदान किया जाएगा।
इसके लिए नेतृत्व साधना समूह के वेबसाइट पर विद्यार्थियों को ऑनलाइन पंजीयन के लिए अवसर प्रदान किया गया था तथा ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं किया हो पर फिर भी परीक्षा में बैठने को उत्सुक हो तो ऐसी स्थिति में उत्सुक प्रतिभागियों को अवसर प्रदान किया गया। कोण्डागांव जिला से लगभग 8 लोगों ने पंजीकरण कराया था तथा कई अपंजीकृत विद्यार्थी भी इस प्रवेश परीक्षा से लाभान्वित हुए।