कोण्डागांव
माता पहुंचानी का आयोजन
24-Feb-2021 8:56 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 24 फरवरी। जिला मुख्यालय कोण्डागांव के माता गुड़ी शीतला मंदिर में 23 फरवरी को माता पहुंचानी का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। माता पहुंचानी कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा। इस अवसर पर आसपास के प्रमुख देवी-देवताएं यहां पहुंचे व श्रद्धालु अपनी मन्नत सेवा लेकर मंदिर पहुंचे थे। जिसके चलते देर शाम तक यहां चढ़ावा चढ़ाया गया।
वहीं इस बारे में कोण्डागांव के शीतला माता मंदिर समिति के सह सचिव नरपति पटेल ने बताया, माता गुड़ी माता मंदिर से संबंध रखने वाले आस-पास के गांव में बसने वाले प्रमुख देवी-देवता माता पहुंचानी के अवसर कोण्डागांव के शीतला मंदिर में अपने सवार जैसे डोला, लट, जंजीर आदि के साथ पहुंचे थे। यहां पहुंचे देवी-देवताओं ने अपने सवार के साथ जमकर झुपा, वहीं मौके पर श्रद्धालु गण भारी संख्या में मौजूद रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे