कोण्डागांव
चाइल्ड लाइन की टीम गांव-गांव पहुंचकर चला रही है जागरूकता कार्यक्रम
19-Feb-2021 9:02 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 19 फरवरी। साथी समाज सेवी संस्था कुम्हारपारा कोण्डागांव के माध्यम से संचालित चाइल्ड लाइन परियोजना इन दिनों अपने क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव-गांव में पहुंचकर ग्रामीणों को जागरूक कर रही है। वहीं 17 फरवरी को शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शामपुर में चाइल्ड लाइन कोण्डागांव के द्वारा बच्चों की समस्याओं को जानने व जागरूक करने के लिए खुला मंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों को बाल अधिकारों, बाल पलायन, बाल विवाह, बाल यौन शोषण, बाल भिक्षावृत्ति के बारे में जागरूक किया गया एवं किसी भी प्रकार की समस्या होने पर 1098 पर कैसे कॉल किया जाता है कि विस्तृत जानकारी दी गयी। इस कार्यक्रम में बच्चों, शिक्षक व ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


