कोण्डागांव

तेज रफ्तार बस चालकों से काटा जा रहा है चालान
11-Feb-2021 12:04 AM
तेज रफ्तार बस चालकों से काटा जा रहा है चालान

कोण्डागांव, 10 फरवरी। बीते दिनों विकासखंड कोण्डागांव अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 के ग्राम जोबा के पास कांकेर रोडवेज की एक बस विपरीत दिशा से आ रही कार से टकरा गई थी। जिसमें बीजापुर के मां-बेटे की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद कोण्डागांव की यातायात पुलिस अपनी चालानी कार्रवाई व समझाइश की कार्रवाई तेज कर दी है। इसी कड़ी में 9 फ रवरी को कोण्डागांव की यातायात पुलिस प्रभारी अर्चना धुरंधर नेशनल हाइवे से गुजरने वाले बसों को रोककर उनमें लगे स्पीड गवर्नर व अन्य सुविधाओं की जांच की। वहीं मौके पर तेज रफ्तार नियम का पालन नहीं करने वाले बसों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई भी की गई है। वहीं शराब पीकर ट्रक चलाते पाए जाने वाले दो ट्रक चालकों को 10,000-10,000 रूपए के अर्थदंड से दंडित किया गया।


अन्य पोस्ट