कोण्डागांव

कृषि कानूनों से किसान बंधुआ मजदूर की तरह हो जाएंगे-कांग्रेस
10-Feb-2021 11:14 PM
 कृषि कानूनों से किसान बंधुआ मजदूर की तरह हो जाएंगे-कांग्रेस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 10 फरवरी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोण्डागांव ने 10 फ रवरी को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार तीन कृषि कानूनों के विरोध में पिछले 70 दिनों से ज्यादा समय से आंदोलनरत किसानों में से शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी व उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया, उसके बाद प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

 इस दौरान जिलाध्यक्ष झुमुकलाल दीवान व विधायक प्रतिनिधि शिशिर श्रीवास्तव ने कहा कि, केंद्र में बैठी मोदी सरकार चंद उद्योगपतियों के हाथों की कठपुतली बन तीन काले कृषि कानूनों को लागू करने पर अमादा है। इस कानून से किसान बंधुआ मजदूर की तरह हो जाएंगे और उन्हें चंद उद्योगपतियों का गुलाम हो जाना पड़ेगा। एक तरफ  तो केंद्र सरकार कहती है न्यूनतम समर्थन मूल्य जारी रहेगा, लेकिन दूसरी ओर इसका कानून बनाने से इंकार कर रही है और कह रही है हम पर भरोसा रखिए, जो उनके दोहरे मापदंड को उजागर करती है।

उन्होंने आगे कहा, ऐसे काले कृषि कानून को रद्द करने की मांग को लेकर किसान आंदोलन में है और कांग्रेस भी इस मांग का पुरजोर समर्थन करते हुए केंद्र सरकार को आगाह करती है कि, तीन काले कृषि कानून को तत्काल रद्द करें। केंद्र सरकार यदि इस काले कानून को रद्द नहीं करती है, तो आने वाले समय में और भी उग्र प्रदर्शन करने को कांग्रेस पार्टी बाध्य हो जाएगी। इसके साथ ही आगामी 14 फरवरी को प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली व 18 फरवरी को प्रस्तावित पदयात्रा के लिए भी रूपरेखा तय की गई।

पत्रकारवार्ता के दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भारत देवांगन, विधायक प्रतिनिधि बुधराम नेताम, जिला महामंत्री गीतेश गांधी, कपिल चोपड़ा, शकूर खान, अतुसा दीवान, एमडी बघेल, सेवक दीवान, बब्बू दहिया, शोभा नायक, हेमंत भोयर, रितेश पटेल, नन्दू दीवान, शिल्पा देवांगन व विभिन्न ग्रामों से आए हुए किसान आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट