कोण्डागांव

कोण्डागांव में 70 हजार बच्चों को पोलियो दवा
03-Feb-2021 8:56 PM
 कोण्डागांव में 70 हजार बच्चों को पोलियो दवा

कोण्डागांव, 3 फरवरी। कोण्डागांव में 1 फरवरी को जिला कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा के मार्गदर्शन में व जिले के मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. टीआर कुंवर के आयोजक से स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरे जिले से 0 से 5 वर्ष के 70,171 बच्चों को पोलियो दवा पिलाया गया।  पल्स पोलियो कार्यक्रम के लिए जिले में इस अभियान सफल बनाए जाने के लिए जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. डीके बेसेन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सोनल धु्रव व स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोलियो तिथि के पूर्व ही बेहतर कार्ययोजना तैयार की गई थी। जैसे जिले से लेकर ग्राम पारी तक कुल 632 बूथ बनाकर 1602 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई। इस प्रकार उन बूथ पर मानीटरीग के लिए 76 सुपरवाइजर बनाया गया था। तथा जिले में एक भी बच्चा पोलियो खुराक से ना छूटे इसके लिए बस स्टैंड, हाट बाजार, पहुंचविहीन ग्राम, इटा भट्टा व अन्य स्थल पर दवा पिलाने के लिए 55 मोबाइल व ट्राजिट टीम का गठन किया गया हैं। जिसमें 37 कर्मचारियों को तैनात की गई हैं।


अन्य पोस्ट