कोण्डागांव

टीआर वर्मा का निधन
30-Jan-2021 9:16 PM
 टीआर वर्मा  का निधन

कोण्डागांव, 30 जनवरी। डीएनके वार्ड निवासी शिक्षक टीआर वर्मा का बीती शाम उपचार के दौरान कोण्डागांव के जिला अस्पताल में निधन  हो गया। शिक्षक टीआर वर्मा वर्तमान में कोण्डागांव के हाई स्कूल कोकोड़ी में पदस्थ थे। ठाकुर राम वर्मा को कोण्डागांव के गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तर के मुख्य समारोह में पीटी मास्टर के रूप में पहचाना जाता था।

 उन्होंने कोण्डागांव का ब्लॉक कॉलोनी, बाजार पारा, जामकोट पारा समेत कई स्कूलों में सेवाएं दी हैं। वे अपने पीछे 2 बेटी और एक बेटा समेत भरापूरा परिवार छोड़ गए। उनका अंतिम संस्कार 30 जनवरी को किया गया।


अन्य पोस्ट