कोण्डागांव

सीआरपीएफ 188 बटालियन ने मनाया गणतंत्र दिवस
29-Jan-2021 8:44 PM
  सीआरपीएफ 188 बटालियन ने मनाया गणतंत्र दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 29 जनवरी। सीआरपीएफ 188 वीं बटालियन द्वारा 26 जनवरी को मुख्यालय चिकलपुट्टी कोण्डागांव के प्रांगण में 72वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कमांडेंट सुनील कुमार द्वारा ध्वजारोहण किया गया।  कमांडेंट द्वारा सभी जवानों और उनके परिवार को गणतंत्र दिवस की बधाई दी गई और उन्हें संबोधित किया।

संबोधन के उपरांत गार्ड तथा उपस्थित जवानों को कमांडेंट तथा अधिकारियों द्वारा मिठाई का वितरण किया गया। इस वाहिनी के सभी केरिपुबल के कैंप, जोबा, मुंगापदर, जुगानीकलार, केशकाल तथा पुसपाल में गणतन्त्र दिवस अवसर पर ध्वजारोहण तथा जवानों को मिठाई वितरण का कार्यक्रम किया गया।

गणतन्त्र दिवस अवसर पर जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के शहीद कोण्डागांव जिला के स्व. जीडी शिवलाल नेताम के परिवार को कमाण्डेंट द्वारा सम्मानित किया गया तथा उनका हालचाल पूछा और सीआरपीएफ की ओर मिलने वाले लाभों के बारे विस्तार से पूर्ण जानकारी दिए और हर संभव मदद के लिए हम सीआरपीएफ की ओर से तैयार है का आश्वासन दिया।


अन्य पोस्ट