कोण्डागांव

इंगरा में चलित थाना लगा
28-Jan-2021 7:41 PM
इंगरा में चलित थाना लगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 28 जनवरी। आज थाना प्रभारी निरीक्षक सोनसिंह द्वारा माकड़ी क्षेत्र के ग्राम इंगरा में चलित थाना लगाकर ग्रामीणों से रूबरू होकर अपराधों की रोकथाम हेतु विभिन्न अपराध, महिलाओं के उपर होने वाले अपराध  छेड़छाड़, दहेज प्रताडऩा, दहेज मृत्यु, बाल विवाह, घरेलु हिंसा, मानव तस्करी आदि तथा बच्चों पर होने वाले लैंगिक अपराध, बाल मजदूरी, बच्चों के अधिकार तथा साईबर अपराध के बारे में जानकारी दिया गया। साथ ही मादक पदार्थ (ड्रग्स), यातायात नियम जिसमें दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग, चार पहिया वाहन में सीटबेल्ट बांधना, अपने साईड पर चलना, तीव्र गति से वाहन नही चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग न करने, शराब पीकर वाहन न चलाने तथा यातायात संकेतों को दिखाकर संकेत का मतलब समझाया गया। 

ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जनधन योजना, जीवन ज्योति योजना के संबंध में बताकर जागरूक किया गया। गांव में किसी भी प्रकार के अपराध घटित होने पर तत्काल थाना माकड़ी को सूचित करने हिदायत दिया गया।


अन्य पोस्ट