कोण्डागांव

चाइल्डलाइन टीम ने 15 नाबालिगों को रोका
10-Jan-2021 8:56 PM
चाइल्डलाइन टीम ने 15 नाबालिगों को रोका

कोण्डागांव, 10 जनवरी। कोण्डागांव में साथी संस्था के माध्यम से संचालित चाइल्डलाइन की टीम ने 9 जनवरी ने 15 नाबालिगों को काम की तलाश में बाहर जाने से रोका। चाइल्डलाइन टीम की समिला कोर्राम, जितेंद्र बघेल व राकेश चक्रधारी और परामर्शदाता लखेश्वरी पांडे ने सिटी कोतवाली पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए कोण्डागांव के बस स्टैंड में 15 नाबालिग युवा युवती को बाहर जाने से रोका। रोके गए नाबालिक मर्दापाल थाना और नारायणपुर जिला अंतर्गत रहने वाले बताए जा रहे हैं।


अन्य पोस्ट